Haunted Bus Stop True Horror Story In Hindi | डरावना बस स्टॉप
यह कहानी उत्तर प्रदेश में रहने वाले 15 साल के लड़के आर्यन के साथ हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है एक शाम आर्यन अपनी ट्यूशन खत्म करके घर जाने के लिए बस स्टॉप पर बैठा बस का इंतजार कर रहा था तभी उसने देखा कि बूढ़ी औरत वही बैठी रो रही थी यह देख कर आर्यन को बहुत बुरा लगा और इंसानियत के नाते उसने उस बूढ़ी औरत को पानी ऑफर किया उस औरत ने अचानक ही रोना बंद कर दिया और उसने रोने की तरह बहुत ही डरावनी तरीके से दिखा और उससे पूछने लगी क्या तुम्हें पता है मेरा पति कहां है पता है तो मुझे अभी बता दो वरना तुम्हारे साथ अच्छा नहीं होगा आर्यन उसका यह सवाल सुनकर दो कदम पीछे हट गया उसे लगा कि वह औरत शायद पागल है लेकिन वह औरत अपनी जगह से उठी और आर्यन की तरफ बढ़ने लगी आर्यन ने जब देखा कि उस औरत के पैर उल्टे थे और जमीन से थोड़ा ऊपर हवा में थी यह सब देखते ही आर्यन पूरी तरह डर गया उसके साथ ऐसा कुछ पहली बार हो रहा था उसने अपनी पानी की बोतल वहीं गिरा दी और भागने लगा भागते भागते वह सीधे अपने घर पहुंच गया पूरी शाम आर्यन यही सोचता रहा आखिर वह औरत थी कौन और उससे इस तरीके से बात क्यों कर रही थी मगर उसे कुछ समझ में नहीं आया उसी रात करीब 2:00 बजे आर्यन की नींद अचानक ही किसी के रोने की आवाज से खुल गई वह जैसे ही उठ कर बैठा उसके होश उड़ गए वही बस स्टॉप वाली औरत आर्यन के बिस्तर पर बैठे रो रही थी उसके हाथ में वही पानी का बोतल थी जो आर्यन बस स्टॉप पर गिरा दी थी मगर उस बोतल में पानी नहीं बल्कि खून था और वो औरत अचानक से आर्यन पर झपट्टी और उसका गला दबाने लगी उसका चेहरा इतना डरावना था कि जैसे वह आर्यन को खा जाएगी बार-बार यही कहती थी की आर्यन ने उसके पति को मारा है रोने डर के मारे जोर जोर से चिल्लाने लगा अभी उसके मम्मी पापा भाग कर कमरे में आ गए उन्होंने जैसे ही लाइट ऑन की वह औरत आर्यन के ऊपर से गायब हो गई बेचारा आर्यन हक्का-बक्का होकर रोते हुए अपने पैरंट्स को सब कुछ बताने लगा लेकिन उसके मम्मी पापा को लगा शायद उसने कोई सपना देखा हो आज तक आर्यन समझ नहीं पाया है उसके साथ क्या हुआ था और वह औरत कौन थी लेकिन आर्यन उस रात के बाद से कई महीनों तक बहुत परेशान रहने लगा और उसने अपने ट्यूशन भी छोड़ दी और फिर कभी उस बस स्टॉप वाले रास्ते पर नहीं गया आपको क्या लगता है कौन थी वह औरत|
कैसी लगी आपको आज की भूतिया कहानी अगर आपको यह कहानी अच्छी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा
0 टिप्पणियाँ