गरीब बना करोड़पति Garib Bana Crorepati Hindi Kahani Hindi Moral Stories Hindi Kahaniyan

 

गरीब बना करोड़पति

मिर्जापुर नाम के गांव में गोपाल नाम का एक गरीब किसान अपनी पत्नी राधा और बेटा लकी के साथ रहता था गोपाल और राधा अपने 2 एकड़ के जमीन में बहुत मेहनत करके खेतीबाड़ी करते थे लकी भी जब भी समय मिलता था तब अपने माता पिता की मदद करता था 

गोपाल के खेत में एक कुआं था गर्मी में भी उसके अंदर पानी रहता था वह पानी पीने में बहुत मीठा होता था। मगर वह पानी पौधों को दिए तो पौधे मर जाते थे इसका कारण क्या है यह किसी को समझ नहीं आता था एक बार मिर्जापुर में लगातार 3 साल तक बारिश नहीं गिरी गांव में के तालाब कुये और खेत सब सुख गए थे पीने के लिए पानी नहीं मिलने के कारण गांव वाले बहुत तड़पने लगे सिर्फ गोपाल के कुएं में ही पानी था गांव वालों के पास अब कोई दूसरा चारा नहीं बचा और वह उस कुए के अंदर से पानी लेकर जाने लगे एक बार राधा ने गोपाल से कहा और कितने दिन इसी गांव में रहेंगे 3 सालों से फसल उगा नहीं पा रहे हैं पानी रहने के बावजूद भी हम उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते इस गांव में दूसरा काम मिलने का मौका भी नहीं है हम शहर चले जाएंगे वहां कोई ना कोई काम ढूंढ लेंगे जिस गांव मे हम पले बड़े हैं उसी गांव में हम नहीं जी पाए तो इस दुनिया में और कहां जी सकते हैं 

लकी ने कहा पिताजी मुझे एक उपाय सोचा है अपने कुएं का पानी पौधों के लिए काम नहीं आए तो क्या। पीने के लिए बहुत मीठा होता है ना इसका मतलब उस कुये में थोड़ा बहुत खनिज पदार्थ जरूर होंगे इसीलिए वह इतना स्वादिष्ट है लगता है इसीलिए पौधे भी जिंदा नहीं बच रहे हैं हम इसी को कुए के पानी से सोडा तैयार करके बेचेंगे अगर सोडा का व्यापार नहीं चला तो हम उसके बारे में बाद में सोचेंगे गोपाल ने कहा छोटा हो मगर आइडिया बहुत अच्छा दी है गोपाल अगले दिन से ठेलें पर नींबू सोडा बेचना शुरू किया गोपाल के ठेले के पास एक आदमी आया और कहा भाई एक सोडा दीजिए यह मिनरल वाटर ही है ना नहीं सर यह हमारे कुएं का पानी है कुएं का पानी है तो नहीं चाहिए व आदमी थोड़ी दूर जाकर फिर से लौट आया इस कड़ी धूप में मेरे में एक कदम चलने की ताकत नहीं है कुए का पानी हो या पंप का पानी पहले एक गिलास सोडा दीजिए गोपाल ने उसे सोडा दिया सोडा पीने के बाद अब तक मैंने 10 जगह कोल्ड ड्रिंक पिया है लेकिन मेरी प्यास और बड़ी है कम नहीं हुई तुम्हारे पास से सोडा पीने पर मेरी प्यास बुझ गई यह लो उसे कह कर ₹500 दिया मेरे पास छुट्टे नहीं है सर ₹20 दीजिए आप मेरे पहले ग्राहक है मैं तुम्हारा पहला ग्राहक हूं ना मुझे छुट्टा नहीं चाहिए तुम ही ले लो कहकर वहां से चला गया गोपाल का नींबू सोडा उस गांव में बहुत प्रसिद्ध हो गया गोपाल के पास सोडा पीने के लिए लोग लाइन लगाने लगे लोगों को देखकर गोपाल का आत्मविश्वास और भी बढ़ गया।

थोड़े दिन बीते एक बार एक आदमी कीमती कार में सूट बूट पहनकर गोपाल के पास आया हेलो मिस्टर गोपाल मेरा नाम अरविंद है मैं मशहूर कोल्ड ड्रिंक कंपनी का चेयरमैन हूं इस गर्मी में मेरे कोल्ड ड्रिंक अचानक से थप पड़ गए करण के बारे में पता करें तो तुम्हारे सोडा के बारे में पता चला तुम्हारे सोडा की खूबी क्या है पता करने के लिए तुम्हें ढूंढते हुए आया हूं गोपाल उसे एक सोडा दिया अरविंद सोडा पीकर गोपाल से कहा वाकई में तुम्हारा सोडा बहुत अच्छा है मुझे एक एक करके अपना सभी फ्लेवर का सोडा पिलाओ तुम्हारे सोडा बनाने का रहस्य मुझे बताओगे क्या इसमें राज की बात कुछ नहीं है सर हमारे खेत के पास एक कुआं है उसी के वजह से सोडा इतना स्वादिष्ट है कह कर अपने कुवे के बारे में बताया हम तुम्हारे कुआं और सोडा को इंटर लेवल पर मार्केटिंग करेंगे तुम्हारे कुए का पानी हमें सप्लाई करोगे क्या हमारे कुए का पानी जितना निकाल लोगे उतना आते ही जाएगा जितना चाहे उतना सप्लाई करूंगा तो हमारे कंपनी के सेल में से तुम्हें 30 परसेंट दूंगा गोपाल खुशी से मान जाता है हां तो इस महीने के 26 तारीख को हम पैरिस जा रहे हैं एग्रीमेंट साइन करने के लिए एडवांस के तौर पर लीजिए एक बड़ा सूटकेस भर के पैसे दिया गोपाल राधा और लकी बहुत खुश हुए गोपाल हवाई जहाज में पैरिस जाकर एक हफ्ते में लौट आया भोपाल का परिवार बहुत धनवान बना और खुशी से जीने लगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ