Rich Dad Poor Dad Ki kuch Anokhi Baten
हमारे एजुकेशन सिस्टम की प्रॉब्लम यह है कि हम लोग इसकी मदद से जो जो चीजें सीखते हैं, उसमें से 10% भी हमारे प्रैक्टिकल लाइफ में किसी काम में नहीं आता है। इसीलिए प्रैक्टिकल लाइफ में चलने के लिए हम लोग रिक्वायर्ड प्रैक्टिकल इरिगेशन हमारे पैरेन्ट्स या फिर हमारे आसपास के लोगों से कलेक्ट करते हैं। अब इसमें प्रॉब्लम यह है कि अगर हमारे पैरेन्ट्स वर्ल्ड के टॉप 1% लोगों में से नहीं है तो वो लोग अनकॉन्शियस ली हम लोगो को कैसे अमीर बना जा सकता है वो सिखाने की जगह ऐसे गरीब बना जाता है वो सिखाते रहते हैं क्योंकि वो लोग भी बचपन से यही सीखते आते हैं। एक बच्चा अगर अपने पैरेंट से पूछे मुझे पढ़ाई क्यों करना चाहिए? ज्यादातर मैं उसे जवाब मिलता है। पढ़ाई करके तुम्हें कोई अच्छी सी नौकरी पाना है जिससे कि तुम बहुत सारे पैसे कमा सकोगे रॉबर्ट की उसे क्योंकि वो डैड मतलब उनके अपने पिता जिन्होंने पीएचडी किया था, लेकिन फिर भी हमेशा फाइनैन्शियल स्ट्रगल करते थे। वह भी यही कहा करते थे। लेकिन रॉबर्ट के रिच डैड मतलब उनके एक फ्रेंड के डैड, जो कि सिर्फ एक ग्रेट पास थे, लेकिन हूवाई के सबसे अमीर आदमी थे। वह कुछ और ही कहते थे।
वो बोलते थे तुमको पढ़ाई करना है ताकि तुम बड़े होकर खुद की अपनी एक कंपनी खोल सको और बाकी लोगों को अच्छे जॉब ऑफर कर सको।वो डैड बोलते थे, तुम्हें पैसे कमाने के लिए काम करना होगा, जहाँ पर रिच डैड बोलते थे, तुमको ऐसा रास्ता ढूंढना है जिससे कि पैसा तुम्हारे लिए काम करें। हम गलती क्या करते हैं क्योंकि हमारे आसपास कोई नहीं मिलते हैं। इसीलिए हम लोग पूरा डैड से फाइनेन्शियल एजुकेशन कलेक्ट करते हैं, जिसकी वजह से हम में से ज्यादातर लोग की तरह ही गरीबी में जिंदगी गुजार देते हैं। लेकिन अब इंटरनेट कनेक्शन इतना ऐडवान्स होने की वजह से हमें रीच टैक्स को ढूंढने में कोई तकलीफ ही नहीं होना चाहिए। रॉबर्ट की हो सकी नापोलि अनिल संदीप माहेश्वरी ऐसे बहुत सारे रिचर्ड्स हैं जिनसे अब हम अगर चाहे तो इंटरनेट के जरिए सीख सकते हैं।स्मार्ट आइडिया वन सही आदमी से सही चीज़ सीखना नौकरी मिलने के बाद ज्यादातर लोग सबसे पहले क्या करते हैं, एक बाइक खरीदते हैं या कुछ ऐसी चीज़ खरीदते हैं जो खरीदने का बहुत दिनों से उनका डिज़ाइनर था। अब मैं दो टाइम्स को डिफाइन करनेवाला हूँ एक है ऐसिड्स और दूसरा है लायबिलिटी ज़ एसिड्स। मतलब वो सारी चीजें जो हमारे पॉकेट में पैसा ले आता है, जैसे कि किराये पर दिया हुआ कोई घर या फिर कोई बिज़नेस या कोई भी चीज़ जिससे हमें कुछ रेग्युलर इनकम होता है और दूसरी तरफ है लाइबिलिटी ज़, जो हमारे पॉकेट से पैसे को बाहर ले जाता है, जैसे कि बाइक हफ्ते में 4 दिन पेट्रोल भरना पड़ता है।
या कोई भी एक्स्पेन्सिव मोबाइल जिसकी कोई जरूरत नहीं है, कुछ साल या कुछ महीने बाद जो पूरी तरह से खराब होने वाली है, इन सब चीजों को लाइबिलिटीज कहते हैं और यही सब चीजें अमीर बनने में रुकावट है।तो क्या हमें कोई भी बाइक या कोई भी एक्स्पेन्सिव मोबाइल यूज़ करना नहीं चाहिए? नहीं ये गलत बात है। सिर्फ हमें यह ध्यान में रखना है कि हमारी इनकम की मैक्सिमम परसेंटेज ऐसे इसमें इन्वेस्ट हो और मिनिमम परसेंटेज लाइबिलिटीज के पीछे खर्च हो। मतलब हमें इनकम की एक फिक्स्ड मैक्सिमम अमाउंट पहले ही साइट करके रखना होगा। ऐसिड्स के पीछे इन्वेस्ट करने के लिए फिर सब जरूरत की खर्च करने के बाद इनकम की मिनिमम परसेंटेज लाइबिलिटीज के पीछे खर्च करना है।तभी जाके धीरे धीरे अमीर बना जा सकता है और नहीं तो जितनी भी इनकम आये अगर उसके साथ साथ लाइबिलिटीज भी बढ़ते रहें तो हालात हमेशा एक जैसा ही रहेगा। स्मार्ट आइडिया टू मैक्सिमम मैसेज मिनिमम लाइबिलिटी ज़।
इन कम करने की प्रोसिस नोर्मल्ली दो तरह के होते हैं एक ऐक्टिव और दूसरा पैसिव।ऐक्टिव इनकम मतलब आप जब तक काम करोगे सिर्फ उसी टाइम में ही आपका कुछ इनकम होगा। मतलब जैसे की कोई दुकान। जब तक दुकान खुला रहेगा और आप दुकान में बैठकर चीजें बेचोगे तब तक ही आपका इनकम हो रहा होगा लेकिन जब आपका दुकान बंद होगा और अब घर में सो रहे होंगे तब आपका इनकम भी बंद होगा। दूसरी तरफ है प्यासी भी इनकम। मतलब जहाँ पर आप जब कोई काम नहीं भी कर रहे हो तभी भी ऑल द टाइम आपका इनकम हो रहा होगा। जैसे की मेरा ये छोटा सा यूट्यूब चैनल मैं जब घर में सो रहा हूँ तब भी मेरे चैनल पे व्यूअर्स मेरे विडिओ देख रहे हैं और उसी सेऑल टाइम मुझे इनकम हो रहा है।अगर आप सिर्फ ऐक्टिव इनकम के लिए काम करते हो तो आप पैसों के लिए काम कर रहे हो, जो पूर्व डेट्स करते हैं। मगर आप अगर पैसे भी इनकम के लिए काम करो तो तब पैसा आपके लिए काम करेगी जो रीच टैक्स करते हैं, क्योंकि अगर आपका सिर्फ तभी इनकम होता है, जब आप ऐक्टिवली काम करते हो, तो फिर इस शोर्ट लाइफ्स्पैन में आपका होने के चान्सेस बहुत ही कम है। स्मार्ट आइडिया थ्री पैसिव इनकम्स में इन्वेस्ट करना।
ये तीन स्मार्ट आइडियाज़ मुझे रॉबर्ट की हो सकेगी। बुक रीच डेट से मिला है। शुक्रिया।
0 टिप्पणियाँ